Tuesday 31 May 2011

जिला एवं सत्र न्यायधीश के सम्मान में बैठक आयोजित


मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने सथानांतरित होकर शिमला जा रहे जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया के सममान में एक बैठक का आयोजन किया । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया ने एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने मंडी कार्यकाल को अविसमरणीय मानते हैं। उन्होने कहा कि बार की ओर से उन्हे अपने कार्यकाल के दौरान पूरा-2 सहयोग मिला है। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के प्रधान ललित कपूर ने बैठक में जिला एवं सत्र न्यायधीश सहित अन्य अतिथियों का धन्यावाद किया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि वर्ष 1961 में जन्मे सी बी बारोवालिया ने अपनी पढाई के बाद उच्च न्यायलय में बतौर अधिवकता अपनी प्रैकिटस शुरू की थी। वह हि प्र पंचायती राज अधिनियम पर लिखी गई कमेंटरी के सहायक लेखक भी हैं । वर्ष 2003 में वह धर्मशाला न्यायलय में अतिरिकत जिला एवं सत्र न्यायधीश तैनात हुए थे। इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायधीश किन्नौर, जिला उपभोकता फोरम कांगडा व चंबा के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश ऊना और सोलन रहने के बाद नवंबर 2010 में मंडी में तैनात हुए थे। उनका तबादला प्रदेश उच्च न्यायलय के रजिसटरार के तौर पर किये जाने पर उन्होने सोमवार को अपना चार्ज छोड दिया है। बैठक में बार कौंसिल के सदसय देशराज शर्मा, पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान दुनी चंद शर्मा और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदसय मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...