Friday 27 May 2011

बार कौंसिल के चुनावों की सरगर्मी बढ


मंडी। हिमाचल प्रदेश बार कौंसिल के 18 जून को होने वाले चुनावों की प्रक्रिया शुरू होते ही जिला न्यायलय परिसर में सरगर्मियां बढने लगी हैं। प्रदेश बार कौंसिल के 20 सदसयों के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 24 मई तक 61 उममीदवारों ने नामांकन भरा है। जिला एवं सत्र न्यायलय से बार कौंसिल के सदसय देशराज, हेमन्त कपूर, नरेन्द्र गुलेरिया, संजय मंडयाल, नरेन्द्र कौंडल और देशमित्र ने अपना नामांकन भरा है। वहीं पर सरकाघाट न्यायलय से धर्मपाल शर्मा ने भी अपना नामांकन भरा है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि विगत 25 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी रखी गई थी। जबकि 29 मई को नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथी निश्चित की गई है। उन्होने बताया कि 18 जून को होने वाले चुनावों के परिणाम २6 जून को घोषित होंगे। उन्होने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर होने वाला इन चुनावों का मतदान जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। इधर, जिला न्यायलय परिसर में नामांकन भरने के बाद चुनावी सरगर्मियां बढने लगी हैं। इन चुनावों में उतरे जिला भर के उममीदवारों के अलावा उच्च न्यायलय के अधिवकता धर्मवीर शर्मा, प्रेम चौहान, राजीव और नाहन के अधिवकता विश्व राज शर्मा अभी तक मंडी न्यायलय में आकर अपने लिए वोट मांग चुके हैं। चुनावों के लिए अधिवकताओं ने फेस बुक, ई-मेल, मैसेज, फोन कालस और व्यकितगत रूप से मतदाताओं के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जहां कुछ उममीदवार कारों से प्रदेश भर के न्यायलयों में पहुंच रहे हैं। वहीं नाहन के अधिवकता विश्व राज शर्मा अपने मोटर साईकिल पर प्रदेश भर के न्यायलयों के दौरे पर निकले हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...