Monday 23 May 2011

सांसद डा. राजन सुशान्त ने हिमाचलियत बचाने का आहवान किया


मंडी। लोकसभा सांसद राजन सुशान्त ने समाज के प्रबुध और बुधिजीवी वर्ग को भ्रषटाचार उन्मूलन और हिमाचल को बचाने के लिए उनका आहवान किया। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश में एक तरफ भ्रषटाचार के तमाम रिकार्ड धवसत हो रहे हैं तो दूसरी ओर हिमाचलीयत संकट में है। सांसद ने कहा कि आजादी के बाद प्रदेश ने कया खोया है और कया पाया है इस पर मंथन करने का समय आ गया है। उन्होने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए रेलवे लाईनों का निर्माण करने, चंडीगढ शानन प्रोजेकट, सतलुज प्रोजेकट, व्यास प्रोजेकट व अन्य परियोजनाओं में 7.19 प्रतिशत हिस्सा लेना, नदियों के पानी पर सवामित्व रायल्टी हासिल करना, सभी परियोजनाओं के एरियर का भूगतान लेना, वन संपदा की रायल्टी लेना और राज्य से बाहर रह रहे हिमाचलियों के हितों की रक्षा करना आदि मुदे हिमाचलियत के लिए चुनौती हैं। उन्होने कहा कि अधिवकतागण समाज का बुधिजीवी वर्ग है। भ्रषटाचार और हिमाचल प्रदेश से हो रहे अन्याय के लिए इस वर्ग को अपनी अहम भूमिका निभाने का सही समय आ गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के हितों को संकट में देख कर गैर राजनैतिक संगठन हिमाचल अधिकार मंच की सथापना की गई है। सांसद राजन सुशान्त अधिवकताओं को सोमवार शाम 5 बजे विश्वकर्मा मंदिर में होने वाली बैठक में आमंत्रित करने आए थे। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि एसोसिएशन के प्रधान ललित कपूर, वरिषठ अधिवकता मनोहर लाल शर्मा और आरटीआई बयुरो के संयोजक लवन ठाकुर ने भी बैठक को संबोधित किया। जबकि एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रूपिन्द्र सिंह ने बार रूम में पधारने पर सांसद राजन सुशान्त और अतिथियों का धन्यावाद किया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...