Saturday 21 May 2011

न्यायलय में एंटी टेरोरिजम डे मनाया गया


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता में न्यायलय के बार रूम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस दिवस को मनाने का उदेश्य लोगों तथा विशेषतर युवाओं को आतंक और हिंसा की संसकृति से दूर रखना है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार प्रदेश उच्च न्यायलय तथा अधिनसथ न्यायलयों में 21 मई को एंटी टैरोरिजम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित कपूर ने लोगों से आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए समाज के सभी वर्गोंं का आहवान किया। जिला एवं सत्र न्यायधीश की अगुवाई में इस अवसर पर अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखने और आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई। वहीं पर मानव जाति के सभी वर्गोंं के बीच शांती, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शकितयों से लडने की भी शपथ ली गई। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि इस शपथ समारोह कार्यक्रम में अतिरिकत जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, फासट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जे एन यादव, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, सभी न्यायिक दंडाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के सदसय और न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...