Friday 20 July 2012

स्ट्रीट लाईटें बहाल न हुई तो वामपंथी करेंगे मुख्यमंत्री का घेराव


मंडी। स्ट्रीट लाइटें बहाल करने के लिए वामपंथी दलों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। वामपंथियों ने ऐलान किया है कि अगर आज स्ट्रीट लाईटें बहाल नहीं की गई तो मंडी दौरे पर आए मुख्यमंत्री का शनिवार को घेराव किया जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शु्क्रवार को भी नगर परिषद कार्यालय में धरना दिया। नगर परिषद में धरने के दौरान वामपंथी दलों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मंडी दौरे पर आए मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को अल्टीमेटम देकर आज से ही स्ट्रीट लाईटें बहाल करने की मांग की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भूपेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आज से ही स्ट्रीट लाईटें बहाल नहीं करेंगे तो वामदल मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे और अपनी गिरफ्तारियां देंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ललित ठाकुर ने कहा कि जनता से राजनिती सहन नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि नगर पालिका के भ्रष्टाचार की कडी जांच की जानी चाहिए। ईप्टा के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि शहरवासियों को अंधकार में धकेलने वाली नगर परिषद और सरकार ने अगर स्ट्रीट लाईटें बहाल नहीं की तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। भाकपा की शहरी कमेटी के सचिव समीर कश्यप ने कहा कि सरकार विभागों के विवाद को बाद में सुलझाती रहे लेकिन इससे पहले  हस्ताक्षेप करके तुरंत स्ट्रीट लाईट बहाल करे। धरने में भाकपा नेता केशव शर्मा, सुरेश चन्द्र, माकपा शहरी ईकाई सचिव अजय वैद्या, वामपंथी दलों के कार्यकर्ता और रेहडी फहडी युनियन के सदस्य शामिल हुए।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...