मंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिसट पार्टी ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वामपंथी दलों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करके शहर की स्ट्रीट लाईटें बहाल करने की मांग की। वामपंथी दलों ने नगर परिषद के सामने हर रोज धरना करने के ऐलान के तहत बुधवार को भी नप कार्यालय में धरना दिया। धरने के दौरान हुई जनसभा को संबोधित करते हुए भाकपा की राष्ट्रिय परिषद के सदस्य देस राज ने शहर की गुल लाईटें तुरंत बहाल करने की मांग की। उन्होने कहा कि अगर स्ट्रीट लाईटें बहाल नही की गई तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस सामुहिक समस्या के लिए बढ चढ कर हिस्सा लें। ईप्टा के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को नगर पालिका भंग करके इसे संचालित करना चाहिए। कयोंकि चुने हुए प्रतिनिधी नप की काफी आय होने के बावजूद भी इस समस्या का कोई हल निकाल पाए हैं। भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने कहा कि सरकार को तुरंत इस मामले में हस्ताक्षेप करके शहर की बंद लाईटों को चालू करवाना चाहिए। जिससे जनता को राजनिती का शिकार न बनने दिया जाए। मार्क्सवादी कम्युनिसट पार्टी की शहरी इकाई के सचिव अजय वैद्या ने कहा कि शहरवासियों को बिजली मुहैया करवाना सरकार का दायित्व है। स्ट्रीट लाईटों से वंचित करने का मतलब है कि सरकार अपने दायित्व को नहीं निभा रही है। धरने में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता और रेहडी फडी युनियन के सदस्यों ने भाग लिया। इधर, भाकपा शहरी कमेटी के सचिव समीर कश्यप ने बताया कि वीरवार को सभी संगठनों की ओर से शाम 6 बजे शहर भर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उन्होने शहरवासियों से मशाल जुलूस में बढ चढ कर भाग लेने की अपील की है।
Wednesday, 18 July 2012
वामपंथी दलों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया
मंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिसट पार्टी ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वामपंथी दलों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करके शहर की स्ट्रीट लाईटें बहाल करने की मांग की। वामपंथी दलों ने नगर परिषद के सामने हर रोज धरना करने के ऐलान के तहत बुधवार को भी नप कार्यालय में धरना दिया। धरने के दौरान हुई जनसभा को संबोधित करते हुए भाकपा की राष्ट्रिय परिषद के सदस्य देस राज ने शहर की गुल लाईटें तुरंत बहाल करने की मांग की। उन्होने कहा कि अगर स्ट्रीट लाईटें बहाल नही की गई तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस सामुहिक समस्या के लिए बढ चढ कर हिस्सा लें। ईप्टा के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को नगर पालिका भंग करके इसे संचालित करना चाहिए। कयोंकि चुने हुए प्रतिनिधी नप की काफी आय होने के बावजूद भी इस समस्या का कोई हल निकाल पाए हैं। भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने कहा कि सरकार को तुरंत इस मामले में हस्ताक्षेप करके शहर की बंद लाईटों को चालू करवाना चाहिए। जिससे जनता को राजनिती का शिकार न बनने दिया जाए। मार्क्सवादी कम्युनिसट पार्टी की शहरी इकाई के सचिव अजय वैद्या ने कहा कि शहरवासियों को बिजली मुहैया करवाना सरकार का दायित्व है। स्ट्रीट लाईटों से वंचित करने का मतलब है कि सरकार अपने दायित्व को नहीं निभा रही है। धरने में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता और रेहडी फडी युनियन के सदस्यों ने भाग लिया। इधर, भाकपा शहरी कमेटी के सचिव समीर कश्यप ने बताया कि वीरवार को सभी संगठनों की ओर से शाम 6 बजे शहर भर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उन्होने शहरवासियों से मशाल जुलूस में बढ चढ कर भाग लेने की अपील की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment