मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने पडडल के राम मंदिर मुहल्ला में जन संपर्क अभियान किया। इस अवसर पर राम मंदिर परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि विधायक होने के नाते शहर की समस्याओं को नगर परिषद के माध्यम से दूर करना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए उन्होने मंडी में इंदिरा मार्केट, स्वीमिंग पुल, मंडी कालेज बिल्डिंग, नया सुकेती ब्रिज, सीवरेज आदि का निर्माण कार्य पूरा करवाया है। उन्होने कहा कि भविष्य में उनकी योजना समखेतर में विद्युत विभाग कार्यालय से खलियार को जोडने के लिए पुल और बाडी गुमाणु से सुकेती तक बाईपास का निर्माण, जेल को स्थानांतरित करके शापिंग कंप्लेक्स बनाना उनकी प्राथमिकता है। वहीं पर कून के तर के पास 730 मीटर ऊंचाई वाले एक डैम का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे मंडी में एक झील बनाई जाएगी। उन्होने कहा कि उन्होने कभी बस अडडे का विरोध नहीं किया परंतु यह महज एक शापिंग कंप्लेक्स बनाया जा रहा है जिसके लिए उन्होने विधानसभा में पुरजोर विरोध किया था। उन्होने कहा कि देवसदन के लिए उन्होने कांगणी में जगह का चुनाव किया है। अनिल शर्मा ने कहा कि वह राजनिती की आपेक्षा विकास कार्य करवाने में विश्वास रखते हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण सिंह गुलेरिया, शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेश मल्होत्रा, नीरज टंडन, मनमोहन गुप्ता, मंजुल राणा, अनिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिल्ही, हिमांशु, शहरी मीडिया प्रभारी यशकांत कश्यप, स्थानिय पडडल मुहल्ला निवासी संतोष कुमार, रोशन लाल, प्रकाश चंद, चन्द्रमणी, हरदेव कुमार, गिरिजा शर्मा तथा प्यारे लाल उपसथित थे। स्थानिय वासियों ने मुहल्ले में सडक, पानी की निकासी, देवताओं को ठहरने के लिए देवसदन और लाईट की उचित व्यवस्था व शमशाम घाट बनाने का आग्रह किया। विधायक अनिल शर्मा ने एक लाख रूपये की राशि नगर परिषद के माध्यम से मुहल्ले के विकास के लिए प्रदान की। उन्होने मुहल्ले की समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन भी दिया।
No comments:
Post a Comment