Monday 16 December 2013

मिडिएशन का जागरूकता शिविर 21 दिसंबर को


मंडी। मिडिएशन के माघ्यम से मामलों के निस्तारण के बारे में जानकारी देने के उदेश्य से जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से 21 दिसंबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर न्यायलय परिसर के बार रूम में सुबह साढे दस बजे आयोजित किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने बताया कि राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशों के तहत मिडिएशन की जानकारी देने के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अधिवक्ताओं और याचिकाकर्ताओं को मिडिएशन की तकनीक से मामलों के निस्तारण के लाभों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होने अदालतों में विचारधीन मामलों से संबंधित पक्षों और अधिवक्ताओं से इस शिविर में बढचढ कर भाग लेने का आहवान किया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...