Tuesday 16 September 2014

नारा लेखन में चिन्मया ने बाजी मारी


मण्डी। शहर में स्वच्छता एवं घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना से सम्बन्धित आज नगर परिषद मण्डी द्वारा सेरी मंच पर नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया । समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मण्डी श्री संदीप कदम ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम जगह-जगह कचरा न फैलाएं और इस कचरे को उचित ढंग से कूड़ेदान में ही डालें तथा नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना को सफल बनाएं और जो गाडिय़ॉं घर-घर से कूड़ा उठाने जाती हैं उन्हीं में कूड़ा डालें। उन्होंने मण्डी शहर के लोगों व विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने पड़ोसियों व दोस्तों और रिश्तेदारों को कूड़ा डालने के लिए कचरे के डिब्बे में डालने के लिए प्रेरित करें तथा शुरूआत अपने घर से करें जिससे हमारा पर्यावरण का संरक्षण होगा और शहर साफ-सुथरा रहेगा । उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल गाइड लाईन के अनुसार ही मण्डी शहर में स्वच्छता एवं घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ही मण्डी शहर के स्कूल व कॉलेजों के छात्रों की नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उन्होंने इस मौके पर प्राथमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च वर्ग में करवाई गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को टेबलेट, द्वितीय, तृतीय तथा सांन्तवना के लिए शिक्षा सामग्री से पुरस्कृत किया। नारा लेखन और चित्रकला में प्राथमिक वर्ग में चिनमय डीएवी प्रथम, गुनंजन गुरू गोबिन्द द्वितीय, किरन एसवीएम तृतीय, ऐजिंल अरूणोदय को सान्तवना जबकि माध्यमिक वर्ग में विभूति ऐंगलो स्कूल प्रथम, रोहन ठाकुर डीऐवी वरिष्ठ माध्यमिक द्वितीय तथा भूमिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही तथा मान्य ऐंगलो, वर्तिका एसवीएम को सान्तवना, वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में सौरभ दोरजे अर्णोदय प्रथम, शुभम गुलेरिया एसवीएम द्वितीय, ईशान ऐंगलो तृतीय तथा सेजल शर्मा स्वामी विवेकानंद व नवीन कुमार छात्र) मण्डी सान्तवना, वरिष्ठ वर्ग में अनामिका राणा प्रथम और ममता कुमारी डाईट मण्डी द्वितीय, पूनम मण्डी कॉलेज, अकांक्षा और पूजा सकलानी को सान्तवना पुरस्कार प्रदान किए गए । इस मौके पर नगर परिषद के पॉंच उत्कृष्ठ सफाई कर्मचारियों जगदीश, सुखदेव, विद्या सागर, सुरेश, भगत राम को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त पूर्व नगर परिषद अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा पूर्व पार्षदों को भी सम्मानित किया । इससे पूर्व प्रात: कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डी श्री मोहित चावला ने कहा कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता और कूड़ा-कचरा के लिए मण्डी शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्वेश्य से करवाई जा रही प्रतियोगिता एक सराहनीय कदम है । इसके माध्यम से घर-घर में स्वच्छता का संदेश जायेगा। इस कार्यक्रम में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री अजय पराशर, समस्त पार्षदगण, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हेमन्तराज वैद्य, पुष्पराज शर्मा, दुनी चन्द शर्मा, पूर्व सनीयर वाईस प्रेजिडेन्ट नरेन्द्र पाल चोपड़ा, पूर्व उप-प्रधान अनिल कपूर, पूर्व पार्षद नारायण दास सैणी, कृष्णा टंडन, सन्नो शर्मा, अविनिंद्र सिंह, मंजीत सिंह, विरेन्द्र भट्ट, किशोरी लाल आदि मौजूद थे ।
चिन्मया नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम

साथियो, कभी दुख है तो कभी सुख है। अभी हाल ही में नानी जी के देहांत में दुखी थे। तो अब समाचार सुख का है। मेरी बेटी चिन्मया ऐतिहासिक सेरी मंच में नगर परिषद की ओर से आयोजित नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रही है। चिन्मया पहली बार डीएवी सीसे स्कूल के प्राथमिक वर्ग की ओर से कंपीटिशन के लिए सिलेक्ट हुई और उसने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही यह सफलता अर्जित कर ली है। उसका पेंटिंग, भाषण और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर विशेष रूझान है। चिन्मया को उसकी सफलता पर बहुत-2 बधाई हो...

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...