Sunday 21 September 2014

प्रदेश के प्रतिभाशाली स्कूली खिलाडियों का प्रदर्शन हो रहा प्रभावितः संत राम


मंडी। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मानकों के अनुसार प्रशिक्षण न मिलने से प्रदेश के प्रतिभाशाली स्कूली खिलाडियों का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। इसी के चलते प्रदेश की टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। जिला की उपतहसील बालीचौकी के सुधराणी (खलवाहण) निवासी संत राम ने प्रदेश के शिक्षा निदेशक तथा अध्यक्ष स्कूली क्रीडा संगठन को उप निदेशक, उच्च शिक्षा के माध्यम से खेलों का स्तर बढाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया है। संत राम ने बताया कि उन्होने विभाग से मांग की है कि स्कूली क्रीडा संघ को राष्ट्रीय स्तर के मानकों और उनकी आधुनिक तकनीकों व साधनों के साथ बच्चों का प्रशिक्षण और उनकी प्रतियोगिताएं आयोजित करनी चाहिए। बैडिमिंटन का हवाला देते हुए उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूली क्रीडा संघ इंडोर खेलों के बारे में गंभीर नहीं है। जिसके कारण प्रदेश की टीमों को राष्ट्रूीय स्तर पर पहले और दूसरे दौर में ही शर्मनाक हार का सामना करके बाहर होना पड रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में इंडोर बैडिमिंटन फील्ड होने के बावजूद भी स्कूली क्रीडा संघ जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन खुले में करवा रहा है। जो बच्चे इंडोर में प्रैक्टिस कर रहे होते हैं खुले फील्ड में उनके खेल में सुधार के बजाय गिरावट आ रही है। संत राम ने बताया कि राज्य व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण शिविरों में जिन शटलों का प्रयोग संघ कर रहा है उनका प्रयोग राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नहीं होता है। राष्ट्रीय स्तर पर बढिया किस्म की फेदर शटल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन संघ की ओर से प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए बहुत ही घटिया किस्म की शटल दी जाती है। जिससे खिलाडी बच्चों के प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव पड रहा है। इसके अलावा खिलाडी बच्चों को इन प्रशिक्षणों और प्रतियोगिताओं के दौरान संतुलित आहार भी नहीं दिया जाता है। उन्होने मांग की है कि बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के मानकों की आधुनिक तकनीक व साधनों के साथ प्रशिक्षण व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। जिससे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडी सुविधाओं से वंचित न रह कर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर सकें।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...