Monday 1 September 2014

सिद्ध गणपति मंदिर में कौल सिंह ने की पूजा अर्चना


मंडी। प्रदेश के स्वास्थय, राजस्व और कानून मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने ऐतिहासिक सिद्ध गणपति मंदिर में आयोजित किए जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान रविवार को पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने महोत्सव के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि गणेश उत्सव राष्ट्रिय एकता का प्रतीक है। जिसमें सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलजुल कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं। उन्होने आयोजकों को अपनी ओर से सभी तरह का सहयोग और योगदान देने का आश्वासन दिया। गणपति मंदिर ट्रस्ट के प्रधान उत्तम चंद सैनी ने उनका धन्यावाद करते हुए उन्हे मंदिर की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्होने मंदिर से जुडी समस्याओं के बारे में भी ठाकुर कौल सिंह को अवगत करवाया। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव टी सी पटियाल ने ठाकुर कौल सिंह के मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना करने पर उनका स्वागत किया और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन किया। महोत्सव के मीडिया प्रभारी समीर कश्यप ने बताया कि सोमवार को मंडी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय पराशर तथा नप के पार्षद मंदिर में भगवान गणपति की पूजा अर्चना करेंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...