Thursday 25 September 2014

बार ने जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष को किया सम्मानित


मंडी। बार एसोसिएशन ने जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव के सममान में समारोह का आयोजन किया। न्यायिक सेवा में 27 साल के कार्यकाल के बाद जे एन यादव इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होने जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी की बार प्रदेश की सबसे बढिया बार है। उन्होने कहा कि मंडी में बतौर एडीजे और फोरम के अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान बार एसोसिएशन से उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होने कहा कि सेवाकाल के दौरान यह कोशीश रही है कि जल्द से जल्द मामलों का निस्तारण किया जाए। जिससे लोगों को जल्द न्याय हासिल हो सके। उन्होने बार एसोसिएशन का सममान समारोह आयोजित करने पर धन्यावाद किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने जे एन यादव की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हे योगय न्यायिक अधिकारी बताया। इससे पुर्व जिला बार एसोसिएशन की ओर से यादव को शाल और हिमाचली टोपी भेंट करके सममानित किया गया। उन्हे बार की ओर से मंडी नगर का चित्र भी यादगार के रूप में दिया गया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने कहा कि जे एन यादव की सेवाओं को न्यायिक क्षेत्र में हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होने यादव के उज्जवल भविष्य और उतम स्वास्थय की मंगलकामना की। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश सकलानी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुडगांव में 2 सितंबर 1954 को जन्मे यादव ने कानून स्नातक की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की। उन्होने जनवरी 1987 में नाहन में न्यायिक सेवा में नियुक्ती पाई। इसके बाद वर्ष 2006 में वह बतौर मुखय न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए। यादव वर्ष 2010 से 2012 तक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश मंडी के रूप में तैनात रहे। वह अक्तुबर 2013 में जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में पदोन्नत होकर जिला उपभोक्ता फोरम मंडी और कुल्लू के अध्यक्ष बने। एसोसिएशन के सहसचिव हितेश बहल ने बताया कि सममान समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर, जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन गीतिका कपिला, विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघुबीर सिंह, श्रीमती यादव, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज, नरेन्द्र गुलेरिया, बार एसोसिएशन के पुर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा, ललित कपूर, डी सी गुलेरिया, भारत भूषण सहित बार के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...