Monday 8 September 2014

तीन माह से वेतन को तरसे स्वास्थय कर्मचारी


मंडी। प्रदेश भर में रोगी कल्याण समिति के तहत रखे गए स्टाफ के सैंकडों कर्मियों को पिछले करीब तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जानकारी के अनुसार रोगी कल्याण समिति की ओर से हैल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, लैब असिस्टैंट तथा अन्य स्टाफ रखा गया है। इस स्टाफ की नियुक्ती अधिनस्थ चयन आयोग की परीक्षा पास करने के बाद की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी पिछले करीब तीन-चार माह से इस स्टाफ को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह स्टाफ दूर दराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहा है। सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड और जंजैहली जैसे दुर्गम मेडिकल खंडों में स्टाफ को वेतन न मिलने से उन्हे भारी दिक्कतें उठानी पड रही है। स्टाफ नर्स तेजिन्द्रा, मनुप्रिया, आरती, विनोद कुमारी, रेखा ठाकुर, याशिता सैनी, लैब असिस्टैंट दिनेश कुमार तथा अन्यों ने विभाग से उनका वेतन भुगतान जल्द करने की मांग की है। इधर, इस बारे में जब जिला के मुखय चिकित्सा अधिकारी डी आर शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होने यह स्वीकार किया कि ग्रांट इन एड न आने के कारण स्टाफ के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होने बताया कि नेशनल हैल्थ मिशन के अन्य स्त्रोतों से स्टाफ के वेतन का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...