Monday 8 September 2014

सिद्ध गणपति में नतमस्तक हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा


मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा और प्रदेश के पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को ऐतिहासिक सिद्ध गणपति मंदिर में आयोजित किये जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने मंदिर ट्रस्ट को गणेश महोत्सव के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सिद्ध गणपति मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है। मंदिर के इस आयोजन के लिए उन्हे जो भी आदेश दिया जाएगा वह उसे पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि मंदिर के लिए पुल के निर्माण को करवाने में वह हरसंभव प्रयास करेंगे। इससे पूर्व मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामस्वरूप शर्मा और जयराम ठाकुर सहित उनके साथ आए डी डी ठाकुर, भुवनेश्वरी कपूर, सुमन ठाकुर, उमा सूद तथा अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सममानित किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान उत्तम चंद सैनी ने इस मौके पर रामस्वरूप शर्मा और जयराम ठाकुर सहित आए सभी का स्वागत और धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के अकेले मंत्री रहे हैं जिन्होने मंदिर के सतसंग भवन के लिए सबसे अधिक निधि प्रदान की है। महोत्सव के मीडिया प्रभारी समीर कश्यप ने बताया कि इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी टी सी पटियाल, नारायण दास सैनी, चंद्रमणी वर्मा, अशोक गुप्ता, डी डी शर्मा, नरेश सैनी, टेक चंद सैनी, तिलक राज राजू, गीतेन्द्र, महिला मंडल की शांता सैनी, कृष्णा, अमृता तथा अन्य भक्त जन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...