Sunday, 1 January 2012

निरंकारी मिशन ने नववर्ष पर मानवता के लिए प्रेम और समृद्धी की कामना की


मंडी। यहां के संत निरंकारी सतसंग भवन में नव वर्ष के शुभ अवसर पर विशेष सतसंग का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त मानवता के लिए प्रेम और समृधी के लिए प्रार्थना की गई। सतसंग की अध्यक्षता स्थानिय ब्रांच प्रमुख प्रो. डी पी पठानिया ने की। अपने संबोधन में उन्होने सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का संदेश दोहराते हुए कहा कि अतीत और भविष्य को भूलकर नए वर्ष के अवसर को संतोष, शांती, माधुर्य, करूणा, प्रेम और दया आदी गुणों से सुसज्जित करें। उन्होने इस अवसर पर आहवान किया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दवारा चलाए गए समाज कल्याण के कार्यों में बढ- चढ कर हिस्सा लें। मिशन के एपीआरओ कुममी राम ने बताया कि सतसंग में अन्य वक्ताओं ने भी समाज और राष्ट्र की समृधि के लिए प्रार्थना की।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...