मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने नववर्ष के स्वागत में बार रूम में एक बैठक का आयोजन किया। जबकि वकीलों की गुरमुख सभा ने परंपरा का निर्वहन करते हुए अधिवकता इन्द्र कुमार को सभा का वार्षिक हीरो चयनित किया है। जिला बार एसोसिएशन ने नववर्ष के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि बीते वर्ष बार और बेंच के बेहतर तालमेल से लोगों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में कार्य हुआ है। उन्होने उम्मीद जताई कि इसी तरह बेंच-बार के सहयोग से साल 2012 में भी लोगों को न्याय सुलभ करवाने के प्रयास जारी रहेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म चंद गुलेरिया ने कहा कि हमें नए साल का स्वागत करते हुए आने वाले समय की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होने बार की ओर बेंच को पूरे सहयोग के बारे में आश्वसत किया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुनी चंद शर्मा ने भी बार एसोसिएशन और बेंच को नववर्ष की मंगलकामना दी। एसोसिएशन के सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, सभी न्यायिक दंडाधिकारी, लोक अभियोजक, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, लाईब्रेरियन प्रशांत शर्मा सहित बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। इधर न्यायलय परिसर में गुरमुख सभा की ओर से अधिवक्ता इंद्र कुमार को साल 2012 का हीरो घोषित किया गया। सभा की ओर से उन्हे माल्यार्पण करके उनके हीरो बनने की घोषणा की गई। वकीलों की संस्था गुरमुख सभा के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता दलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि सभा द्वारा पिछले 23 सालों से वार्षिक हीरो चुनने की परंपरा जारी है। हीरो चुने जाने की घोषणा पर सभा के पहले हीरो बी सी सिंह,बार एसोसिशन के उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज सहित अधिवक्ता आर के शर्मा, नीरज कपूर, टी आर जमवाल, मान सिंह ठाकुर सहित न्यायलय परिसर में मौजूद अधिवक्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment