Tuesday, 17 January 2012

किडनी ट्रांसप्लांट के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई


मंडी। अपनी किडनी देकर भाई की जान बचाने के लिए रामनगर निवासी सतीश कुमार ने उपायुक्त मंडी से गुहार लगाई है। मंगलवार को सतीश कुमार ने उपायुक्त देवेश कुमार को ज्ञापन देकर अपने भाई राजकुमार के इलाज में होने वाले खर्चे को लेकर गुहार लगाई है। राजकुमार की एक किडनी पहले से ही खराब है वहीं पर उसकी दूसरी किडनी में भी पानी भर गया है। उसका इलाज पहले क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा था। अब उसका इलाज पीजीआई में जारी है। हर तीसरे दिन गुटकर के एक डायलेसिस केन्द्र में राजकुमार का डायलेसिस हो रहा है। हर बार डायलेसिस पर करीब 2600 रूपये का खर्चा हो रहा है। हालांकि सतीश कुमार अपनी किडनी देकर राजकुमार की जान बचाना चाहता है लेकिन इलाज में लाखों रूपये का खर्चा होने के कारण वह किडनी ट्रांसप्लांट करवाने में असमर्थ हैं। मंगलवार को सतीश कुमार, राजकुमार व अन्य परिजनों ने अधिवक्ता मनीष कटोच के माध्यम से उपायुक्त से मिलकर राजकुमार के इलाज की गुहार लगाई। जिस पर उपायुक्त देवेश कुमार ने उन्हे आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सतीश कुमार के अनुसार राजकुमार के इलाज के लिए काफी राशी खर्च हो सकती है। जिसके लिए मदद की दरकार है। अगर कोई सज्जन राजकुमार की सहायता करना चाहता है तो राजकुमार की पत्नी सुनीता के स्टेट बैंक की मंडी शाखा के खाता संख्या 31762641391 में राशी जमा करवा सकता है या फिर फोन नंबर 9129125505 पर संपर्क कर सकता है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...