Sunday, 8 January 2012

सीपीआई शहरी इकाई का सम्मेलन आयोजित, समीर बने सचिव




मंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की शहरी इकाई की कांफ्रेंस रविवार को सनातन धर्म सभा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर ने की। भाकपा ने प्रस्ताव पारित किया कि शहर में सफाई कर्मचारियों के स्वासथय की जांच प्रति माह की जाए। इन कर्मियों को दस्ताने, मास्क आदि अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया करवाए जाएं। सभी वार्डों में बिजली की उचित व्यवस्था की जाए। प्राकृतिक जल सत्रोतों, सडकों और गलियों की हालत में सुधार किया जाए। सम्मेलन में यह प्रस्ताव भी पास किया गया मंडी जोनल असपताल में डाकटरों, नर्सों तथा सफाई कर्मचारियों के रिक्त स्थानों को भरा जाए। इसके अलावा आपरेशन थियेटर को संक्रमण मुक्त किया जाए। पडडल मैदान की हालत सुधारी जाए। आटो रिक्सा और टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। रेहडी, फडी वालों को मंडी नगर परिषद द्वारा उचित स्थान दिलाया जाए। सडकों पर लोगों की आवाजाही के लिए फुटपाथ बनाए जाएं। इंदिरा मार्केट के गलियारों में अतिक्रमण को हटाया जाए। शहर में सब्जी और फलों की मार्केट की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर इकाई के सचिव समीर कश्यप ने अपनी रिर्पोट रखी। जिसके बाद सुरेश चंद्र, राज सिंह मंडयाल, शशी सैनी, सतीश कुमार, मनीष,भागीरथ , तिलक राज, जितेन्द्र कश्यप, लवण ठाकुर, भूपेन्द्र, प्रकाश पंत, विकास कालरा और कुलदीप ने चर्चा में भाग लिया। कांफ्रेंस में सर्वसम्मति से समीर कश्यप को इकाई का सचिव, सतीश कुमार को सह सचिव, प्रकाश पंत, राज सिंह मंडयाल और लवण ठाकुर को सचिव मंडल का सदस्य चुना गया। यह भी निर्णय लिया गया कि 21-22 जनवरी को बालीचौकी में होने वाली जिला कांफ्रेंस में सचिव सहित तीन सदस्य भाग लेंगे। जिला सचिव ललित ठाकुर ने कांफ्रेंस आयोजित करने पर शहरी इकाई को बधाई देते हुए कहा कि हमें आने वाले समय की चुनौतियों के लिए रणनीति के साथ तैयार होना और आगे बढना होगा।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...