Sunday 16 September 2012

नप ने करवाई डिभा बावडी परिसर की लाईटें ठीक, स्थानिय लोगों को मिली राहत


मंडी। छोटी काशी मंडी के भगवान मुहल्ला में स्थित प्राचीन डिभा बावडी परिसर में स्ट्रीट लाईट ठीक हो जाने से स्थानिय वासियों ने राहत की सांस ली है। स्थानिय वासियों ने इन लाईट प्वाईंटों को ठीक करने के लिए नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि बावडी परिसर में लगाई गई स्ट्रीट लाईटें पिछले करीब दो महीनों से खराब हो गई थी। जिससे बावडी में आने वाले सैंकडों स्थानिय वासियों को अंधेरे में बावडी परिसर से पानी लाना पड रहा था। जिससे लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड रही थी। ऐसे में स्थानिय वासियों ने नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर नगर परिषद ने अब बावडी परिसर के सारे लाईट प्वाईंटस ठीक कर दिये हैं। स्थानिय निवासी धन देव भारद्वाज, धर्म चंद, खेम चंद, हेम राज, नरपत भारद्वाज, भारत भूषण, तिलक राज, मुरारी लाल, योगेश, आकाश कश्यप, यशकांत कश्यप, कुलदीप, धीरज, योगेश शर्मा, कमल, सुशांत, पंकज, यतीन भारद्वाज और समीर कश्यप ने बावडी परिसर की लाईटें बहाल करने पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी का धन्यावाद किया है। इधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया ने डिभा बावडी परिसर की लाईटें ठीक करवाने की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...