डिभा बावडी परिसर में पिछले दो महीनों से स्ट्रीट लाईट न होने से लोगों को परेशानी
मंडी। शहर के भगवाहन मुहल्ला में स्थित प्राचीन डिभा बावडी परिसर में पिछले दो माह से स्ट्रीट लाईट नहीं है। जिसके कारण स्थानिय निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। इस प्राचीन बावडी के उचित रखरखाव और परिसर की लाईटें ठीक करने के लिए स्थानिय निवासियों ने नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया है। स्थानिय निवासियों धन देव भारद्वाज, धर्म चंद, खेम चंद, हेम राज, नरपत भारद्वाज, भारत भूषण, तिलक राज, मुरारी लाल, योगेश, अनुपम कश्यप, प्रदीप भारद्वाज, आकाश कश्यप, यश कांत कश्यप, कुलदीप, धीरज, योगेश शर्मा, कमल, सुशांत, पंकज, यतीन भारद्वाज और समीर कश्यप के अनुसार पिछले करीब दो महीनों से प्राचीन धरोहर डिभा बावडी परिसर में सारी स्ट्रीट लाईटें खराब पडी हुई है। बावडी में हर रोज सैंकडों स्थानिय वासी पानी लेने के लिए आते हैं। लेकिन बावडी परिसर में घुप्प अंधेरा होने के कारण लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। स्थानिय वासियों के अनुसार बरसात का मौसम होने के कारण आए दिन अनहोनी का सामना करना पड रहा है। उन्होने बताया कि कुछ समय पहले बावडी के आसपास के क्षेत्र में गल्त तरीके से निर्माण होने से इसका पानी प्रदुषित हो गया था। जिसके कारण मुहल्ला वासियों को लंबे समय तक बावडी के पानी से वंचित रहना पड़ा था। उस समय भी स्थानिय निवासियों ने पहल करके आईपीएच विभाग से बावडी के उपर की ओर बना दिये गए सीवरेज के टैंक को हटवा कर इसे प्रदुषित होने से बचाया था। स्थानिय वासियों ने मांग की है कि इस धरोहर बावडी का उचित रखरखाव किया जाए और बावडी में परिसर में खराब हो गए लाईट प्वाईंटों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। इधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि परिसर के लाईट प्वाईंटस को जल्द ठीक करवाया जाएगा।
मंडी। शहर के भगवाहन मुहल्ला में स्थित प्राचीन डिभा बावडी परिसर में पिछले दो माह से स्ट्रीट लाईट नहीं है। जिसके कारण स्थानिय निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। इस प्राचीन बावडी के उचित रखरखाव और परिसर की लाईटें ठीक करने के लिए स्थानिय निवासियों ने नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया है। स्थानिय निवासियों धन देव भारद्वाज, धर्म चंद, खेम चंद, हेम राज, नरपत भारद्वाज, भारत भूषण, तिलक राज, मुरारी लाल, योगेश, अनुपम कश्यप, प्रदीप भारद्वाज, आकाश कश्यप, यश कांत कश्यप, कुलदीप, धीरज, योगेश शर्मा, कमल, सुशांत, पंकज, यतीन भारद्वाज और समीर कश्यप के अनुसार पिछले करीब दो महीनों से प्राचीन धरोहर डिभा बावडी परिसर में सारी स्ट्रीट लाईटें खराब पडी हुई है। बावडी में हर रोज सैंकडों स्थानिय वासी पानी लेने के लिए आते हैं। लेकिन बावडी परिसर में घुप्प अंधेरा होने के कारण लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। स्थानिय वासियों के अनुसार बरसात का मौसम होने के कारण आए दिन अनहोनी का सामना करना पड रहा है। उन्होने बताया कि कुछ समय पहले बावडी के आसपास के क्षेत्र में गल्त तरीके से निर्माण होने से इसका पानी प्रदुषित हो गया था। जिसके कारण मुहल्ला वासियों को लंबे समय तक बावडी के पानी से वंचित रहना पड़ा था। उस समय भी स्थानिय निवासियों ने पहल करके आईपीएच विभाग से बावडी के उपर की ओर बना दिये गए सीवरेज के टैंक को हटवा कर इसे प्रदुषित होने से बचाया था। स्थानिय वासियों ने मांग की है कि इस धरोहर बावडी का उचित रखरखाव किया जाए और बावडी में परिसर में खराब हो गए लाईट प्वाईंटों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। इधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि परिसर के लाईट प्वाईंटस को जल्द ठीक करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment