Sunday, 16 December 2012

एक दशक में भी पूरा न हो पाया दो पंचायतों को जोडने वाला पुल


मंडी। बल्ह क्षेत्र की दो पंचायतों को जोडने वाला पुल पिछले एक दशक में पूरा नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड रहा है। स्थानिय वासियों ने पुल को बनाने के लिए उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। स्थानिय निवासी रविन्द्र कुमार, कर्म सिंह, योगेश कुमार, लाभ सिंह, सवारू राम और रामू ने बताया कि करीब दस साल पहले बल्ह क्षेत्र की दो पंचायतों पैडी और रंधाडा को जोडने के लिए पंचायत के माध्यम से रती खडड पर एक पूल के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। निर्माण कार्य की जगह को लेकर भी स्थानिय लोगों ने एजराज जताया था क्योंकि जिस जगह पर यह पुल का कार्य शुरू हो रहा था वहां से केवल दो परिवारों को ही इसका फायदा मिलना था। स्थानिय वासियों ने बताया कि इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है और इसे आधा अधूरा ही झोड दिया गया है। जिससे आए दिन पुल से गुजरने वालों को हादसों का शिकार होना पड रहा है। अभी हाल ही में पुल की रेलिंग न होने के कारण स्थानिय वासी रविन्द्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था। उन्होने बताया कि इस पुल को हरिजन बस्ती सकडोहल के लिए बनाया गया है। स्थानिय वासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मौकास्थल का निरिक्षण करने और आधे अधूरे पडे पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है। इधर, उपमंडलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने बीडीओ बल्ह को निर्देश देकर लंबित पडे कार्य पर खर्च होने वाली राशि का अनुमान तैयार करने के लिए कहा है। वहीं पर जिला कल्याण अधिकारी को भी इस बारे में अपनी रिर्पोट देने के लिए कहा गया है कि क्या यह गांव अनुसूचित गांवों की श्रेणी में दर्ज है या नहीं। उन्होने दोनों विभागों को इस मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...