Sunday, 16 December 2012

बसें नहीं चली तो होगा आंदोलन


मंडी। सराज क्षेत्र में एक दर्जन सडक़ों पर उदघाटन के बाद बसें नहीं चल रही हैं। बालीचौकी उपतहसील के किसी भी क्षेत्र से जिला मुख्यालय को सीधी बस सेवा नहीं है। क्षेत्र में बसें न चलने से नाराज जनवादी नौजवान सभा ने 24 दिसंबर को आरएम मंडी का घेराव करने का ऐलान किया है। क्षेत्र की कई पंचायतें सड़कें होते हुए भी बस सेवा के इंतजार में है। थलौट-डीडर वाया काऊ पंजाई सडक़ पर निगम की बस सेवा शुरू न हो पाने पर जनवादी नौजवान सभा बालीचौकी इकाई ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। नौजवान सभा ने इस मसले पर सराज क्षेत्र में जन संपर्क अभियान छेड़ दिया है। सभा के कार्यकर्ता जत्थों में गांव-गांव जाकर आंदोलन के लिए लोगों का सहयोग मांग रहे हैं। सभा ने निगम प्रबंधन को बस सेवा चलाने के लिए 23 दिसंबर तक का समय दे रखा है। इससे पहले जनवादी नौजवान सभा ने क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। नौजवान सभा बालीचौकी इकाई के संयोजक मीर चंद व महेंद्र राणा ने कहा कि उपतहसील की पंचायतों का जिला मुखयालय से कोई सीधा संपर्क नहीं है। डीडर, काऊ, पंजाई थाटा, घन्यार, बूंग और घाट ऐसी पंचायतें हैं जहां बस सिर्फ उदघाटन के दिन ही पहुंची थी उसके बाद कभी भी इन सडक़ों पर बसें नहीं दौड़ी। डीडी सडक़ का उद्घाटन 19 जून 2012 को हुआ था, परंतु आज तक इस सडक़ पर निगम की कोई भी बस सेवा नहीं चलाई गई। इस बस सेवा के चलने से सात पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही जिला मुख्यालय की दूरी 16 किमी कम हो जाएगी। सभा पदाधिकारियों का कहना है कि इस सडक़ पर एक निजी बस शाम के समय चलती है। सभा की मांग है कि निगम की बस सेवा इस रूट पर जिला मुख्यालय से शाम को 4 बजे तथा डीडर से सुबह 6 बजे चलाई जाए। मंडी के आरएम रघुवीर सिंह ने बताया कि इस बारे में मुख्यालय को अवगत करवा दिया गया है। बस उपलब्ध होती है तो रूट पर भेज दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...