Tuesday, 25 December 2012

डीवाईएफआई ने किया आरएम कार्यालय का घेराव


मंडी। भारत की नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने मंडी-डीडर बस सेवा न चलाने पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक का उनके कार्यालय में घेराव किया। बालीचौकी क्षेत्र में थलौट-डीडर सडक का उदघाटन इसी साल विगत 19 जून को किया गया था। लेकिन उदघाटन के बाद से आज तक इस सडक पर बस सेवा शुरू नहीं की गई। हालांकि इस बस सेवा से सात पंचायतों के लोग लाभांवित होंगे और जिला मुखयालय की दूरी करीब 17 किमी कम हो जाएगी। लेकिन बस सेवा शुरू न होने के कारण नौजवान सभा ने 6 दिसंबर को ज्ञापन देकर इसे 23 दिसंबर तक शुरू करने की मांग की थी। लेकिन बस सेवा शुरू न होने पर नौजवान सभा ने सोमवार को निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक का उनके कार्यालय में घेराव किया। इस दौरान आयोजिन जनसभा को संबोधित करते हुए नौजवान सभा के महेन्द्र राणा ने कहा कि क्षेत्र से सीधे जिला मुखयालय तक पहुंचने के लिए एक भी बस नहीं लगाई गई है। ऐसे में लोगों को सडक होने के बावजूद भी थलौट तक के लिए पैदल सफर करना पड रहा है। नौजवान सभा की बालचौकी इकाई के संयोजक मीर चंद ने कहा कि अगर बस सेवा जल्द शुरू नहीं की गई तो नौजवान आने वाले नये साल में उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। उन्होने कहा कि आंदोलन की रणनिती तय कर ली गई है और पहली जनवरी 2013 से भूख हडताल शुरू कर दी जाएगी। धरना प्रदर्शन में इन्द्र (सुरेन्द्र कुमार), खेम सिंह, राम सिंह, प्रकाश, पूरन चंद, जनकराज, गुरदयाल, ओम प्रकाश सहित सैंकडों नौजवानों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...