Tuesday 25 December 2012

जोगिन्द्रनगर के चौंतडा में दलित का मकान जेसीबी से उखाडा


मंडी। जोगिन्द्रनगर के लोअर चौंतडा में एक दलित गरीब के आशियाने को जेसीबी से उखाड देने का मामला सामने आया है। वहीं पर जेसीबी से किये जा रहे निर्माण कार्य से दलित परिवारों की चारदिवारी और आईपीएच विभाग की पाईपें भी उखड गई हैं। स्थानिय वासियों ने इसकी सूचना घट्टा चौकी को दी है। जानकारी के अनुसार लोअर चौंतडा के एक स्थानिय वासी ने मकान बनानेे के लिए दलित परिवार से संबंध रखने वाले अमरजीत को एक कमरे की जमीन दी थी। जिसमें वह अपने परिवार सहित रह रहे थे। लेकिन इसी बीच जमीन के मालिक ने संतोषगढ ऊना के रहने वाले एक व्यक्ति को यह जमीन बेच दी। जमीन के उक्त खरीदार नेे मंगलवार को जेसीबी लगाकर अमरजीत का मकान उखाड दिया गया है। जिससे अमरजीत का परिवार सडक पर रहने को मजबूर हो गया है। इतना ही नहीं निर्माण कार्य के कारण साथ लगते अनुसूचित जाति के परिवारों की चारदिवारी को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं पर जेसीबी से इन परिवारों को पेयजल आपूर्ती करने वाली पानी की पाईपें भी टुट गई हैं। जिससे लोगों की पेयजल आपूर्ती बाधित हो गई है। इधर, इस घटना की सूचना अमरजीत ने घट्टा पुलिस चौकी को दी है। वहीं पर स्थानिय निवासियों ने बताया कि इससे पहले भी इस निर्माण कार्य के चलते पानी की पाईपें उखाड दी गई थी। आईपीएच विभाग ने अभी दो दिन पूर्व ही इन पाईपों को ठीक करवाया था। लेकिन मंगलवार को इन्हे फिर से उखाड दिया गया है। इधर, जोगिन्द्रनगर थाना के अंतर्गत घट्टा पुलिस चौकी में संपर्क करने पर वहां तैनात कर्मियों ने अमरजीत की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि मौका का निरिक्षण करने के लिए पुलिस का दल रवाना किया जा रहा है।

2 comments:

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...