Sunday, 22 September 2013

मंडी का शैलेन्द्र अमेरिका में पढेगा अपना पत्र


मंडी। संयुक्त राज्य अमेरिका के अमेरिकन कालेज आफ टैक्षिकोलोजी (एकट) ने हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी शैलेन्द्र सिंह चौहान को अपना पत्र पढने के लिए आमंत्रित किया है। शैलेन्द्र इन दिनों पंजाब विश्विद्यालय में बतौर स्कालर कार्यरत हैं। शैलेन्द्र आगामी 3 से 6 नवंबर तक अमेरिका के सैन एंटोनियो (टैक्सास) में होने वाली 34 वीं वार्षिक बैठक में इथेनोल एंड एज एनहांसेस फलोराइड टौक्षिटी थ्रु औक्सीडेटिव स्ट्रैस माईकोकोनड्रियल डिसफंक्शन इन रैट इंटेस्टाइन विषय पर अपना पत्र प्रस्तुत करेंगे। उनके पत्र को काफ्रेंस में 1000 अमेरिकी डालर के पुरूस्कार के लिए भी चयनित किया गया है। अमेरिकन कालेज आफ टैक्षिकोलोजी दुनिया भर में इस विषय का एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसमें उदयोग, दवाईयों, बायोटेक कंपनियों और सरकार की निर्देशित एजेसियों के करीब 1000 टोक्षिकोलोजिस्ट कार्य कर रहे हैं। शैलेन्द्र सिंह के पिता सुंदरनगर न्यायलय में प्रैक्टिस करने वाले रोशन लाल चौहान अधिवक्ता से संपर्क करने पर उन्होने शैलेन्द्र को अमेरिका में पेपर प्रस्तुत करने का निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के बायोकैमिस्ट्री विभाग में प्रोफेसर एस ओझा और अखतर महमूद के निरिक्षण में अपनी शोध की है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र पंजाब विश्वविद्यालय का पहला शोधार्थि है जिसे यह गौरव हासिल हुआ है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र ने 2012 में पीएचडी पूरी कर ली थी। शैलेन्द्र पिछले करीब 7-8 सालों से विभाग में फलोराइड टौक्षिटी पर शोध करने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं। उन्होने कई अंतर्राष्ट्रिय और राष्ट्रिय काफ्रेसों में अपने शोध के निष्कर्षों को प्रस्तुत किया है। उन्होने बताया कि शैलेन्द्र को तेहरान विश्वविद्यालय में 18 से 21 अक्तुबर को होने वाली इंटरनेशनल सोसायटी फार फलोराइड रिर्सच की 31 वीं कांफ्रेंस में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा दुनिभा भर के सबसे पुराने और सबसे आदरणीय पबलिशिंग हाऊसों में से एक इंगलैंड के लंदन स्थित रॉयल सोसायटी आफ कैमिस्ट्री की ओर से शैलेन्द्र को फुड एंड न्युट्रिशनल कंपोनेंटस इन फोकस किताब के लिए अपना योगदान देने के लिए भी निमंत्रित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...