Tuesday 17 September 2013

कनैड स्कूल में तीन दिवसीय कराटे शिविर संपन्न


मंडी। सुंदरनगर की अकादमी आफ मार्शल आर्टस की ओर से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आत्मरक्षा के लिए तीन दिवसीय कराटे शिविर आयोजित किया गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य इंद्र सिंह ने बताया कि यह शिविर नवीं और दसवीं के चुनिंदा छात्रों को दिया गया। उन्होने कहा कि शिविर का उदेश्य छात्रों को कराटे का प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मरक्षा में निपुण करना था। यह प्रशिक्षण शिविर अकादमी के ब्लैक बैल्ट सैनसुई महेश चंद्र शर्मा की अगुवाई में दिया गया। महेश चंद्र शर्मा जून दो कान गो जू रूर कराटे फैडरेशन से छठी डिग्री ब्लैक बैल्ट हैं। उन्होने बताया कि शिविर में छात्राओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए शिविर में भाग लिया। कराटे शिविर में सीनीयर ब्लैक बैल्ट विजय कुमार, गुलाब चौहान, पवन कुमार, अंकिता चौधरी, अमन और नरेश कुमार ने इस कराटे की इस परंपरागत शैली के प्रशिक्षण में सहयोग दिया। सैनसुई महेश के अनुसार अकादमी आफ मार्शल आर्टस को वर्ष 1991 में सुंदरनगर के नजदीक महादेव गांव में शुरू किया गया था। तब से अकादमी कराटे की इस परंपरागत शैली को विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही अधिकतम छात्राओं का यह कहना था कि उन्होने शिविर का पूरा आनंद उठाया और इस तरह के शिविर खासकर लडकियों के लिए बहुत उपयोगी हैं और उनमें साहस तथा किसी भी विपरीत परिस्थिती से आत्मरक्षा के गुरों की जानकारी देता है। छात्राओं का कहना था कि इस तरह के शिविर भविष्य में लगते रहने चाहिए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...