Tuesday, 24 September 2013

थुनाग स्कूल के नवीं कक्षा के दो छात्र लापता


मंडी। सराज क्षेत्र के थुनाग स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवीं कक्षा के दो छात्र विगत 20 सितंबर से लापता हैं। उनके परिजनों ने इस बारे में गोहर पुलिस थाना में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है। पुलिस गुम हो गए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक थुनाग स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का नवीं कक्षा का छात्र तोजेन्द्र कुमार उर्फ बॉबी 20 सितंबर की सुबह अपने गांव लंबाथाच से स्कूल आया था। लेकिन शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता नरेन्द्र कुमार ने उसकी तलाश स्कूल तथा रिश्तेदारों के पास की। लेकिन कोई पता नहीं लग पाया। उन्हे स्कूल के बच्चों ने बताया कि तोजेन्द्र कुमार अपने सहपाठी गांव दसीरा निवासी लक्ष्य कुमार पुत्र गुलाब सिंह के साथ पडीचा स्कूल के भवन की ओर गये थे और उसके बाद वह स्कूल नहीं आए हैं। दोनों बच्चों को कोई पता न चल पाने के कारण परिजनों ने गोहर थाना में मंगलवार को गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है। नरेन्द्र कुमार के अनुसार बच्चों ने स्कूल की वर्दी नीली पैंट व आसमानी रंग की कमीज पहनी हुई है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक आर एस नेगी से संपर्क करने पर उन्होने बच्चों के गायब होने के बारे में गुमशुदगी की रपट दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि छात्रों की तलाश के लिए ई-मेल के माध्यम से प्रदेश भर के थानाओं को सूचित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों में मंडी में बच्चों को अगवा करने की कोशीशों की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई जगह इस तरह की घटनाओं के सामने आने से बच्चों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। हालांकि अभी तक वारदातों की कोशीशें ही सामने आई हैं और कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है। जिसके कारण पुलिस अभी इन चर्चाओं को अफवाह ही बता रही हैं। लेकिन थुनाग पाठशाला के दो बच्चों के अचानक गायब हो जाने से एक बार फिर से यह चर्चाएं तेज हो गई हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...