Thursday 12 September 2013

डीवाईएफआई ने मांग दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया


मंडी। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने वीरवार को मांग दिवस मनाते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नौजवान सभा का कहना था कि प्रदेश सरकार को बने हुए लगभग 9 माह हो गए हैं। लेकिन सरकार ने सता में आने आने से पुर्व युवाओं से कई वायदे किये थे जिनमें से सबसे बडा बेरोजगारी के भते का वायदा था। लेकिन सता में आने के बाद सरकार अपने सारे वादों से मुकर गई है। डीवाईएफआई ने कहा कि कौशल विकास भत्ता देने के लिए 11 मापदंड निर्धारित किये हैं जो बेहद जटिल हैं। जिससे जाहिर होता है कि विकास भत्ता बेरोजगारों के लिए छलावा मात्र है। नौजवान सभा के जिला सचिव महेन्द्र सिंह राणा और जिला कोषाध्यक्ष अजय वैद्य ने बताया कि सभा ये मांग करती है कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दो या बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता दो। इसके अलावा राज्य स्तर पर खेल एवं युवा निति बनाने, सभी विभागों में रिक्त पद शीघ्र भरने, युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। डीवाईएफआई जिला कमेटी ने उपायुक्त मंडी को सराज क्षेत्र में बसों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मंडी-डीडर, मंडी-छतरी, मंडी-चियुणी व सुधराणी-थाटा बसों को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया गया। सभा ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में ये बसें शुरू नहीं की गई तो सभा अपने आंदोलन को और तेज करते हुए अनशन शुरू करेगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...