Sunday 24 November 2013

नेशनल लोक अदालत में 2170 मामलों का निपटारा


मंडी। नेशनल लोक अदालत के तहत मंडी जिला में 2170 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों में लोगों को करीब 52,30,000 रूपये का मुआवजा देनेे के समझौते करवाए गए। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जिला के विभिन्न न्यायलयों में 2170 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होने बताया कि लोक अदालत में 2897 मामलों की सुनवाई की गई। जिनमें से करीब 80 फीसदी मामलों का निपटारा कर दिया गया। लोक अदालत के लिए चिन्हित लक्ष्य के अलावा प्रीलिटिगेशन और वाहनों के चालान के मामले भी भारी संखया में निस्तारित हुए। उल्लेखनीय है कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्चतम न्यायलय के न्यायधीश और राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमुर्ति जी एस सिंह की परिकल्पना के आधार पर किया गया। जिसके तहत उच्चतम न्यायलय से लेकर उपमंडलीय न्यायलयों तक एक ही दिन नेशनल लोक अदालत आयोजित करके भारी संखया में मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...