Wednesday 20 November 2013

सडक ठीक ढंग से न बनाने पर उपायुक्त को ज्ञापन


मंडी। सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत मराथु में ननावां गांव के लिए मनरेगा के माध्यम से बन रही सडक में घटिया सामग्री का प्रयोग रोकने के लिए स्थानीय युवक मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। नेहरू युवा मंडल ननावां के प्रधान भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ने ननावां गांव की सडक की मुरममत के लिए दो लाख स्वीकृत किये हैं। इस कार्य को स्थानिय पंचायत द्वारा मनरेगा के माध्यम से करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि विगत पांच दिनों से यह कार्य जारी है। भूपेन्द्र के अनुसार गांव के नजदीक सडक के बीच में डोहग नाला पडता है जहां पर सडक की हालत बहुत खराब है। यहां से सडक के लिए सीधी चढाई शुरू होती है। इस जगह पर डंगा लगने के साथ नाले के पानी की निकासी के लिए एक बडा पाईप लगाना जरूरी है। लेकिन इस जगह पर कुहलों में प्रयोग होने वाले दो छोटे-2 पाईप लगाए जा रहे हैं जिससे नाले का पानी नहीं रूक पाएगा और सडक के खराब होने का हमेशा अंदेशा बना रहेगा। इस सडक को बनाने के लिए लोगों ने अपनी मलकियत वाली जमीनें दी हैं। लेकिन स्थानिय वासियों से इस बारे में नहीं पूछा जा रहा है और जब लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। युवक मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त मंडी देवेश कुमार से मांग की है कि सडक का निरिक्षण करके ठीक निर्माण सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश जारी किये जाएं। अन्यथा स्थानिय वासी सडक को दी गई जमीनों को वापिस लेने के लिए बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...