Sunday, 24 November 2013

लीगल एड कौंसल का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित


मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से लीगल एड कौंसल और रिटेनर लॉयर का एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला भर के विभिन्न न्यायलय के 43 अधिवक्ताओं ने भाग लिया। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों की अनुपालना करते हुए जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से रविवार को एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमेें जमानत और रिमांड के लिए तैनात लीगल एड कौंसल का कार्य कर रहे अधिवक्ताओं और रिटेनर अधिवक्ताओं ने भाग लिया। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य गरीबों को दी जाने वाली विधिक सहायता की गुणात्मकता को बढाया जा सके। इस अवसर पर जिला एवं सत्र एस सी कैंथला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) पी पी रांटा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मेहता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा और कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला ने विभिन्न विषयों पर अधिवक्ताओं को जानकारी दी। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को सिविल मामलों में गरीबों के लिए कानून के प्रावधानों की जानकारी, जुवेनाइल और आयु की पहचान, बच्चों की देखभाल और सुरक्षा, लिंग समानता, शारीरिक अपंगता, जमानत, रिमांड, पली बारगेनिंग, घरेलू हिंसा आदि विषयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला एव सत्र न्यायलय सहित सभी उपमंडलीय न्यायलयों के 43 अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...