Friday 29 November 2013

मंडी संसदीय युकां ने की जोगिन्द्रनगर में बैठक


मंडी। प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की युवा कांग्रेस की बैठक जोगिन्द्रनगर की ढेलू पंचायत में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडी संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य विक्रमादित्य सिंह ने की। उन्होने बताया कि बैठक का उदेश्य मनरेगा के क्रियान्वयन और समस्याओं पर विचार विमर्श करना था। युकां इन समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रख कर इनका निदान करवाएगी। उन्होने बताया कि इस समय हर माह 14 दिनों के लिए दो मस्ट्रोल दिये जाते हैं जबकि लोगों का मानना है कि 14 में से 3-4 दिन इसको सुचारू करने की प्रक्रिया और वेतन के भुगतान में ही लग जाते हैं। उन्होने कहा कि काम के दिन 100 से बढा कर 150 करने के लिए युकां प्रयास करेगी। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव प्रवीण ठाकुर, करूण वैराग, वीर सिंह ठाकुर, विभिन्न खंडों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत के प्रधान, एडवोकेट भीम सिंह तथा युकां कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...