Wednesday 11 April 2012

जिला एवं सत्र न्यायलय में क्लर्कों की परीक्षा में बैठेंगे 2535 परीक्षार्थी


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में 14 अप्रैल को होने वाली लिपिकों की परीक्षा में 2535 परीक्षार्थी भाग लेंगे। न्यायलय की ओर से परीक्षा को आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा को संचालित करने के लिए 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि वल्लभ राजकीय कालेज में बनाए गए चार परीक्षा केन्द्रों में रोल नंबर एक से 1032 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1033 से 1332 रोल नंबर तक, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1333 से 1632 रोल नंबर तक, आईटीआई में 1633 से 1832 रोल नंबर तक, डाईट में 1833 से 2032 रोल नंबर तक, सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला में 2033 से 2257 रोल नंबर तक और नये जुडिशियल कंपलेक्स के बार रूम में 2258 से 2536 रोल नंबर तक के परीक्षार्थी अपनी परीक्षा देंगे। उन्होने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह नौ बजे इन परीक्षा केन्द्रों में पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। इसे पास करने वाले परीक्षार्थी दोपहर बाद दो से साढे चार बचे तक होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि इस बारे में सूचना न्यायलय की साईट पर भी डाल दी गई हैं। उन्होने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सत्यापन पत्र भी साथ लाना होगा। यह सत्यापन पत्र भी जिला न्यायलय की साईट से प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जिला एवं सत्र न्यायलय में कलर्कों के 9 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इनमें से 5 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं जबकि एक-एक पद अपंग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षित है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...