Monday 30 April 2012

जापानी नागरिक और हरियाणा वासी को चरस तस्करी के विभिन्न मामलों में कठोर कारावास


मंडी। चरस तस्करी के दो मामलों में जापानी नागरिक और हरियाणा निवासी के खिलाफ अभियोग साबित होने पर अदालत ने उन्हे क्रमश: दो साल और डेढ साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा आरोपियों को क्रमश: बीस हजार और पंद्रह हजार जुर्माना भी अदा करना होगा। जुर्माना राशि निश्चित समय में अदा न करने पर आरोपियों को क्रमश: छ: माह और चार माह के साधारण कारावास की सजा काटनी होगी। अतिरिकत सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला के न्यायलय ने जापान के हाया कावा के सोका ई निज्जा साई तामा निवासी तोषी की हाया कावा पुत्र तोषी के खिलाफ मादक एवं नशीले पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत अभियोग साबित होने पर दो साल के कठोर कारावास और बीस हजार जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार औट थाना पुलिस का दल निरिक्षक सुरेष्ठा ठाकुर की अगुवाई में पनारसा से दलाशनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान दलाशनी की ओर से आ रहे आरोपी ने पुलिस को देख कर पिछे की तेज कदमों से चलना शुरू किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी द्वारा उठाए ब्लैक पैक की तलाशी ली तो इसमें से 500 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में 9 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए। इधर, एक अन्य मामले ने पंडोह चौकी पुलिस का दल चौकी प्रभारी एएसआई राम लाल की अगुवाई में सात मील के पास तैनात था। इसी दौरान लेह-दिल्ली बस को तलाशी के रोका गया। बस की सीट नंबर 26 पर बैठे हरियाणा के रिवाडी जिला के बजारी पास गांव निवासी राजा राम की शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसकी टांगों में नी कैप से बंधी 500 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अदालत में अभियोग चलाया था। इस मामले में 10 गवाहों के बयान कलमबंद किए गये। इस मामले में अदालत ने आरोपी को डेढ साल के कठोर कारावास और 15 हजाह जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से इन मामलों की पैरवी सहायक लोक अभियोजक जे के गोस्वामी ने की। अदालत ने अपने फैसलों में कहा कि इन अपराधों के समाज पर पडने वाले दुष्प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में अदालत ने आरोपियों को उक्त सजा का फैसला सुनाया।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...