Tuesday, 17 April 2012

बीबीएमबी पंडोह के श्रमिको की भूख हडताल 26वे दिन में प्रवेश


मंडी। बीबीएमबी पंडोह के दैनिक भोगी श्रमिकों की क्रमिक हडताल 26वें दिन में प्रवेश कर गई है। इधर, श्रमिकों की ओर से एक प्रतिनिधीमंडल ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त हंस राज चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री, केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और बीबीएमबी के चेयरमैन को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधीमंडल की अगुवाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रिय परिषद के सदस्य देशराज, अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य अमर चंद वर्मा, भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर, आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस (एटक) के जिला महासचिव संत राम, इप्टा के जिला सचिव समीर कश्यप, अधिवक्ता मनी राम चौहान, केवल कृष्ण, मेहरदीन, राम लाल, सेवक राम, टिक्कम राम और आत्मा राम ने की। इन नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि श्रमिकों को पूरे वर्ष के 365 दिनों का रोजगार दिया जाए क्योंकि यह श्रमिक पिछले करीब 20-25 सालों से बीबीएमबी को अपनी सेवाएं देते आए हैं। उन्होने कहा कि जिस तरह बीबीएमबी नंगल डैम मंडल व बीबीएमबी सुंदरनगर द्वारा बिना ब्रेक के वर्ष भर कार्य उपलब्ध करवाया गया है। उसी तर्ज पर पंडोह और सलापड के श्रमिकों को भी 365 दिन का रोजगार दिया जाए। जिला एटक के महासचिव संतराम ने कहा कि इन जगहों पर श्रमिकों की हालत दयनीय बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस को बीबीएमबी के चेयरमैन पर दवाब बनाकर श्रमिकों को न्याय दिलाना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसा न होने पर श्रमिक डेरा डालो व घेरा डालो का आहवान करके बीबीएमबी प्रशासन के कार्यालय और पंडोह पुलिस चौकी के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी बीबीएमबी प्रशासन की होगी। संत राम ने बताया कि क्रमिक अनशन के तहत मंगलवार को नेकराम, महेन्द्र कुमार, गुम्मत राम और ओम प्रकाश अनशन पर बैठे।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...