Monday 9 April 2012

सराज के बीपीएल परिवारों के कर्जे माफ करने की मांग उठाई


मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बीपीएल परिवारों के कर्जे माफ करने की मांग उठाई है। इस बारे में सराज युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीर सिंह भारद्वाज, प्रेरणा फेडरेशन स्वयं सहायता समुह, पंजाईं के मस्त राम, पूर्ण सिंह, ओम चंद, विरमा देवी, दिल्ली देवी, बिन्दी देवी, चिडी देवी, कान्ता देवी, शान्ता देवी, चिन्तामणी, बालीचौकी के हेमराज, सुधराणी के नरेन्द्र कुमार, नलवागी के लेसर राम, परसराम, खोलानाला के जवाहर लाल, लीलामणी, नजराम, खलवाहण के छापेराम, कशौड के ठाकर दास, घनश्याम, गुजलगाड से कथेर सिंह, माणी की कुसुमलता, नागधार के तिलक राज, मस्त राम और बाडा के कश्मीर सिंह की अगुवाई में उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को ज्ञापन सौंपने उपायुक्त कार्यालय में आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य वीर सिंह भारद्वाज ने बताया कि सराज क्षेत्र में बीपीएल परिवारों को ऋण चुकाने में भारी समस्या हो रही है। उन्होने बताया कि बीपीएल परिवारों को स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत बने स्वयं सहायता समुहों और लोगों को बैंक से ऋण पर 12 प्रतिशत ब्याज लग रहा है। जबकि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अमीरों को मात्र 4 से 7 प्रतिशत ब्याज लगता है। सरकार की इस निती से बीपीएल परिवार और गरीब होते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि बीपीएल परिवारों को ऋण पर ब्याज दर 4 प्रतिशत होनी चाहिए और अनुदान राशि में बढौतरी की जाए। स्वयं सहायता समुहों की मांग है कि उनके ऋण माफ किए जाएं जिससे वह गरीबी की रेखा से उपर उठ सकें। उन्होने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने बीपीएल परिवारों को गैस कुनेक्शन देने की बात की थी। लेकिन बाद में सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगों को ही कुनेक्शन देने की घोषणा की। बीपीएल परिवार के लोगों को कोई रोजगार मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि बीपीएल परिवारों को जागरूक करने के लिए खंड स्तर पर शिविर लगाए जाएं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार अगर बीपीएल परिवारों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो बीपीएल परिवार संघर्ष की राह पकड कर आंदोलन करेंगे। इधर, उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने बीपीएल परिवारों की मांगों के बारे में छानबीन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...