Thursday, 12 April 2012

सेवानिवृति लाभ अदा न करने पर अदालत ने विद्युत बोर्ड को नोटिस जारी किया


मंडी। प्रदेश विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत कार्यकारी अभियंता के सेवानिवृति लाभ समय पर अदा न करना विभाग पर भारी पड गया जब अदालत ने बोर्ड को इस बारे में नोटिस जारी करके जवाब तलब किया। सिविल जज(सीनियर डिविजन) कोर्ट नंबर एक सुंदरनगर अनीश गर्ग ने विद्युत बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सुंदरनगर दलीप कुमार धीमान, अधीक्षक जैदेव वर्मा, कुमार हाउस शिमला के मुख्य एकाउंट अधिकारी तथा सीएमडी को नोटिस जारी करके इस संबंध में सुनवाई की अगली तारीख 8 मई को जवाब तलब किया है। इस मामले के तथ्यों के अनुसार सुंदरनगर के गांव रसवाईं निवासी श्याम लाल शर्मा कार्यकारी अभियंता के पद से बोर्ड के अधीक्षण अभियंता पावर हाऊस कार्यालय सुंदरनगर से 31 अक्तुबर 2011 को सेवानिवृत हुए थे। सेवानिवृति के बाद उन्हे विभाग से करीब 15 लाख रूपये की राशी बतौर सेवा लाभ एक सप्ताह में मिलनी थी। लेकिन यह राशि जारी न करने पर उन्होने विभाग से संपर्क किया तो उन्हे शिमला कार्यालय से बताया गया कि इस राशि के बारे में आवश्यक अनुमति कार्यकारी अभियंता कार्यालय सुंदरनगर को 9 नवंबर 2011 को प्रेषित कर दी गई है। लेकिन जब यह राशि उन्हे नहीं मिली तो उन्होने सुंदरनगर स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय में संपर्क किया तो उन्हे बताया गया कि इस राशि का चेक तो पहले से बन गया है। लेकिन उन्होने बेरूखी से यह कहा गया कि श्याम लाल को इस बारे में सूचित करना उनका कार्य नहीं है। हालांकि यह राशि बाद में देरी से चैक के माध्यम से श्याम लाल को मिल गई थी। लेकिन गल्त ढंग से करीब डेढ महीना तक राशि की अदायगी न करने का ब्याज व हर्जाना नहीं दिया गया। ऐसे में श्याम लाल ने अधिवक्ता महेश चंद्र शर्मा के माध्यम से अदालत का रूख अख्तियार करके राशि जारी करने में देरी करने पर विभाग पर एक लाख रूपये के हर्जाने का मुकदमा दायर किया है। देरी की वजह से श्याम लाल को पहुंची मानसिक यंत्रणा के बदले उन्होने इस राशि की वसुली कार्यकारी अभियंता और अधीक्षक की जेब से करने की मांग की है। अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग और प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर दिए हैं और सुनवाई की अगली तारीख निश्चित की है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...