Saturday 19 May 2012

नवज्योति कला मंच की 40 दिवसीय रंग कार्यशाला सोमवार से शुरू


मंडी। सांस्कृतिक राजधानी मंडी के नवज्योति कला मंच द्वारा सोमवार से 40 दिवसीय नाटय कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा। मंच के निर्देशक इंद्र पाल ईंदू ने बताया कि टाउन हाल में आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में करीब सौ बच्चे भाग लेंगे। उन्होने बताया कि कार्यशाला में प्रसिद्ध कहानीकार योगेश्वर शर्मा और मुरारी शर्मा की कहानियों पर नाटक तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य नाटकों का भी मंचन किया जाएगा। इंदू ने बताया कि कार्यशाला के दौरान तैयार करवाए गए नाटकों को एक कार्यक्रम में मंचित किया जाएगा। जबकि इन नाटकों के माध्यम से स्थानिय नाटय कर्मियों की कला को दूरदर्शन और सीधे प्रसारण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशीश की जाएगी।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...