Saturday, 19 May 2012

राहुल ब्रिगेड ने कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष को नगर परिषद की कारवाई पर रोक लगाने के लिए लिखा पत्र


मंडी। नगर परिषद के गरीबों के आशियाने उजाडने की चल रही कारवाई पर रोक लगाने के लिए राहुल ब्रिगेड की सदर ईकाई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी से मांग की है। ब्रिगेड की सदर ईकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष व महासचिव को पत्र लिख कर कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में पिछले 30-40 सालों से रह रहे गरीब लोगों को अवैध कब्जों के नाम पर बेघरबार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को खेल गतिविधियों के बहाने बीघों में जमीन लीज पर दे रही है। जबकि गरीबों के आशियाने उखाडे जा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत भी गरीबों को आवास नहीं मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव से इस मामले में हसताक्षेप करने की मांग की है और खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को विवश हो गए लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत तुरंत आवास मुहैया करने की मांग की है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...