Friday 18 May 2012

बल्ह की दो ट्रक युनियनों ने पांच दर्जन ट्रक आपरेटरों को बाहर निकाला, उपायुक्त ने दिए सात दिन में विवाद सुलझाने के निर्देश


मंडी। बल्ह क्षेत्र की दो ट्रक युनियनों से करीब पांच दर्जन ट्रक आपरेटरों को बिना कारण बताए युनियन से बाहर निकाल दिया गया है। नेरचौक की दि बल्ह वैली ट्रक आपरेटर एल पी- एस माडल युनियन और मिडियम ट्रक युनियन के निकाले गए ट्रक आपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त देवेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार नेरचौक स्थित दि बल्ह वैली मिडियम ट्रक युनियन के कुछ आपरेटर शुक्रवार सुबह जब युनियन कार्यालय पहुंचे तो वहां करीब दो दर्जन वाहनों को युनियन से निकालने बारे में सूची लगी हुई थी। जब ट्रक आपरेटरों ने इस बाबत जानना चाहा तो उन्हे बताया गया कि उनके ट्रक युनियन से निकाल दिए गए हैं। वहीं पर नेरचौक स्थित एल पी और एस माडल की दि बल्ह वैली ट्रक युनियन ने भी करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रक आपरेटरों को बाहर निकाल दिया है। अधिवक्ता समीर कश्यप की अगुआई में युनियनों के सदस्यों गिरिजानंद, प्रवीण कुमार, प्रेम सागर, प्रेम सिंह, मोती राम, खेम चंद, पूर्ण चंद, बलीभद्र, यादविंद्र और धर्मेन्द्र सिंह व अन्यों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हे बताया कि युनियन से निकाल देने के बाद उन्हे कार्य करने से रोका जा रहा है। ट्रक आपरेटरों का कहना था कि उन्होने बैंकों से ऋण लेकर आजीविका कमाने के लिए ट्रक लिये हैं। लेकिन उन्हे बिना कारण बताए युनियन से निकाल दिया गया है। जिससे वह काम न कर पाने की वजह से बैंक की भारी भरकम किस्तें देने से असमर्थ हो जाएंगे। इधर, उपायुक्त देवेश कुमार ने उपमंडलाधिकारी सदर को संबंधित पक्षों के साथ इस मामले को सात दिनों में सुलझा कर इसकी रिर्पोट पेश करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उपमंडलाधिकारी विनय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को इस मामले में शीघ्र बैठक बुलाकर विवाद को सुलझाने का आश्वासन दिया है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...