Monday, 28 May 2012

मौलिक कर्तव्यों पर दूसरी जन संवाद गोष्ठी मंगलवार को


मंडी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को मौलिक कर्तव्यों पर दूसरी जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह गोष्ठी जिला एवं सत्र न्यायलय परिसर के बार रूम में आयोजित की जाएगी। इस जन संवाद की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुख्य न्यायधीश डी आर ठाकुर ने बताया कि उच्च न्यायलय के निर्देशों के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 51-ए के तहत मौलिक कर्तव्यों पर दूसरा जन संवाद आयोजित किया जा रहा है। इन निर्देशों के तहत हर माह एक मौलिक कर्तव्य पर इस प्रकार का जन संवाद आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इससे पूर्व अप्रैल माह में पहले मौलिक कर्तव्य पर लोगों को जानकारी बांटी गई थी। उन्होने बताया कि यह गोष्ठियां आम नागरिकों, कालेजों और स्कूलों के छात्रों में मौलिक कर्तव्यों की जानकारी बांटने के उदेशय से आयोजित की जा रही हैं। बार रूम में शनिवार दोपहर बाद 2.30 बजे आयोजित होने वाले इस जन संवाद में दूसरे मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी दी जाएगी।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...