मंडी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में चिकित्सकों और स्वास्थय कार्यकर्ताओं के 50 से भी अधिक पद खाली होने से लोग स्वास्थय सुविधा से वंचित हैं। आरटीआई से मिली सूचना से जाहिर हुआ है कि कई जगहों पर इन पदों का खाली हुए एक दशक बीत चुका है। क्षेत्र में पदों के रिक्त होने से जहां लोगों को स्वास्थय सुविधा हासिल करना कठिन हो गया है वहीं पर स्वास्थय मिशन से आने वाली दवाइयों और लाखों रूपये की ग्रांट के खर्चे पर भी सवालिया निशान खडे हो गए हैं। ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष और आरटीआई ब्युरो के सदस्य संत राम ने स्वास्थय विभाग के जंजैहली स्थित खंड चिकित्सा अधिकारी से क्षेत्र में खाली पडे पदों के बारे में सूचना मांगी थी। विभाग से मिली सूचना के अनुसार सराज क्षेत्र में चिकित्सकों से लेकर स्वास्थय कार्यकर्ताओं के 54 पद खाली पडे हैं। सूचना के मुताबिक धरवाडथाच में पिछले 15 सालों से कोई मेल हैल्थ वर्कर नहीं है जबकि इन दिनों कोई फिमेल हैल्थ वर्कर भी यहां नहीं है। जबकि गतु में पिछले 12 सालों से कोई फिमेल हैल्थ वर्कर नहीं है और पिछले 4 सालों से मेल का पद भी रिक्त है। क्षेत्र के ब्रेऊगी, सिरधारी, कल्हणी, कांढी खडुल के स्वास्थय केन्द्रों में पिछले 11 सालों से मेल के पद खाली हैं। जबकि खौउली में इतने ही सालों से न ही मेल और न ही फिमेल हैल्थ वर्कर कार्य कर रहा है। इसी तरह जुडाश में मेल का पद 11 सालों से और फिमेल का 3 सालों से खाली हैं। खुनाची में भी मेल और फिमेल दोनों के पद 11 सालों से खाली हैं। शिवाकुढेहड में मेल 11 सालों से और फिमेल एक साल से, सोमनाचन में मेल 10 सालों से, सुरागी में मेल 5 सालों से, डिडर में मेल 4 सालों से और फिमेल 3 सालों से, झुगांण्ड में मेल 6 सालों से, विजैहल, सलोट, शंकरदेहरा में मेल 3 साल से, देवधार में 2 साल से और जरेहड में एक साल से मेल के पद खाली हैं। क्षेत्र के जंजैहली में पांच पद, पीएचसी थुनाग और बालीचौकी में दो-दो पद, थाची में 3 पद, खुहण में दो और गाडागुसैणी में 3 पद खाली पडे हैं। संत राम ने बताया कि इन खाली पदों से जनता को मिलने वाली दवाओं और विभिन्न ग्रांटों के खर्च करने पर भी सवालिया निशान लग गया है। उन्होने कहा कि शिक्षा और स्वास्थय के क्षेत्र में रिक्त पडे स्थानों को अगर जल्द नहीं भरा गया तो जनांदोलन शुरू किया जाएगा। इधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डी एस वर्मा ने क्षेत्र के खाली पदों के बारे में आरटीआई के तहत सूचना जारी करने की पुष्टि की है।
No comments:
Post a Comment