Friday 18 May 2012

धडवाहण में मारपीट के आरोपी एक हफ्ते बाद भी नहीं हुए गिरफ्तारः देशबंधु


मंडी। बल्ह क्षेत्र के धडवाहण गांव में एक सप्ताह पहले हुई मारपीट के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बारे में भाजपा नेता लाल सिंह देशबंधु की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। देशबंधु ने बताया कि धडवाहण निवासी रेवती देवी पत्नी विशाल विगत 10 मई को अपने घर में परिवार सहित सोई हुई थी। रात करीब साढे 12 बजे जब आंगन में कुछ आवाजें सुनाई दी तो रेवती का पति बाहर आया। जिस पर आरोपियों ने उनसे झगडा शुरू कर दिया। इसके बाद उनके पति अपने कमरे में वापिस लौट आए तो चार आरोपी उनके कमरे में घुस आए और लोहे की रौडों के साथ उनको और उनके पति को मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने घर में तोडफोड भी की थी। बल्ह थाना को घटना की सूचना देने पर हालांकि पुलिस ने भादंसं की धारा 452, 323 और 506 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे उन्हे अपनी सुरक्षा का खतरा हो गया है। उन्होने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अपराध गैर जमानती हैं लेकिन पुलिस आरोपियों पर हाथ नहीं डाल रही है। ऐसे में प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी का आश्वासन दिया है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...