Tuesday, 8 May 2012

देवता पांचवीर की भूमि पर किए अवैध कब्जे हटाने की मांग


मंडी। गोहर उपमंडल की थुनाग तहसील के सराची गांव में देवता गहरल और देवता पांजवीर की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके शैड डाल दिए हैं। इस अवैध कब्जे की कोशीश का पता लगते ही स्थानिय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया था। लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण सराची गांव निवासियों के एक प्रतिनिधीमंडल ने मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल को अतिरिक्त उपायुक्त हंस राज चौहान के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया था। हालांकि इस ज्ञापन को प्रेषित किए हुए अब चार महिने से भी ज्यादा समय गुजर गया है। लेकिन इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए कोई पहल कदमी नहीं की गई है। देवता कमेटी के सदस्य प्यारे राम ने बताया कि अगले महीने देवता का मेला आयोजित किया जाएगा। लेकिन अनुसूचित जाति के लोगों के मेला स्थल पर यह शेड बना दिए गए हैं। जिससे मेले में आने वाले गांव लगवाडी से आने वाले देवता पांचवीर और उनके साथ चलने वाले अनुसूचित जाति के करीब 300 लोगों को बैढने, खेलकूद और अपने नाट खेल करने के लिए कोई जगह नहीं रह गई है। इसके अलावा माता भीमाकाली और थाच का देवता जहल भी मेले के दौरान इसी मैदान में बैठते है। देवता की कमेटी के प्रधान ठाकर दास, चौकीदार पुने राम व देवी राम, पुजारी दिले राम, शेतु राम, गूर चुहडु राम, कायथ गंगे राम, सदस्य हरी सिंह, चुन्नी लाल, उप प्रधान राम दास, बेद राम, भीमे राम, दामोदर दास, बलीभद्र और आलमचंद ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा देहुरीधार में देवता गहरल और पांजवीर की झुघाणीनाला डीपीएफ जंगल में स्थित भूमि पर कब्जा करने की नीयत से बनाए गए पांच कमरों के शैड को मेले से पहले-पहले हटाने की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...