Friday 25 May 2012

मांगे न मानी तो बीबीएमबी कर्मी करेंगे आमरण अनशन


मंडी। हिमाचल प्रदेश राज्य एटक ( आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस ) ने दो महिनों से चल रही बीबीएमबी पंडोह के दैनिक भोगी श्रमिकों की भूख हडताल का समर्थन किया है। एटक ने सरकार और बीबीएमबी प्रशासन से मांग की है कि श्रमिकों की मांगों का अविलम्ब निपटारा किया जाए। राज्य एटक के उपाध्यक्ष प्रकाश पंत ने कहा कि बीबीएमबी के मजदूर- कर्मचारी इतने लंबे अरसे से अनशन करने को बाध्य हैं इसका जिम्मेवार बीबीएमबी प्रशासन है। अगर प्रबंधन दिहाडीदारों की रोजी- रोटी न छीनता तो श्रमिकों को धरना प्रदर्शन नहीं करना पडता। राज्य एटक ने बीबीएमबी प्रबंधन से मांग की है कि अगर दिहाडीदारों को पूरा साल 365 दिन का रोजगार प्रदान करके नियुक्ति पत्र दे देती है तो राज्य एटक श्रमिकों के अनशन को अविलम्ब रूकवाने का वायदा करती है। प्रकाश पंत ने कहा कि अगर बीबीएमबी प्रशासन समय रहते कोई निर्णय लेने में देरी करता है तो एटक की 29 मई से आमरण अनशन की कॉल अडिग है। जिसमें एटक पूरा सहयोग करेगी। राज्य एटक ने प्रबंधन से कर्मचारियों की अन्य समस्याओं पर भी सहानुभूतीपूर्वक निर्णय लेने की मांग की है। इस मौके पर जिला एटक के अध्यक्ष राज सिंह मंडयाल और महासचिव संत राम भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...