Friday 25 January 2013

कमांद में 4000 करोड से आईआईटी स्थापित होगीः कौल सिंह


द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कमांद में 4 हजार करोड रूपये की लागत से आईआईटी की स्थापना की जा रही है जिससे इस क्षेत्र का विकास और तेजी के साथ होगा । यह जानकारी स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभुतपूर्व क्रांति आई है जिस कारण प्रदेश के विद्यार्थी हर प्रकार की उच्च शिक्षा प्रदेश में ही स्थापित महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के माध्यम से बिना किसी कठिनाई के ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जिन 187 स्कूलों को पिछली भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था, उन स्कूलों को दोबारा से शुरू करने के प्रयास किए जायेंगे । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करना महत्वपूर्ण होगा जबकि शारीरिक शिक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है । उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वह नशे की किसी भी बुराई से दूर रहें तथा मन लगाकर मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें ताकि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकें । ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में सांईस ब्लॉक का शीघ्र निर्माण करने के प्रयास किए जायेंगे तथा स्कूलों में रिक्त पडे अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जायेगा । उन्होंने प्राथमिक पाठशाला नालंग के भवन निर्माण के लिए दो लाख रूपये देेने की घोषणा भी की तथा डवारकू स्कूल तक सडक निर्माण के लिए शीघ्र ही धन उपलब्ध करवा दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि अरनेहड सडक का भी शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जायेगा । इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 7500 रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए । स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना बहल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इसके बाद स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता भी की तथा कहा कि प्रदेश के अधिकतर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है । उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वह पारम्परिक फल की जगह नगदी फसलों की पैदावार की ओर अधिक ध्यान दें । उन्होंने कृषि अधिकारियों का भी आहवान किया कि वह समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें तथा किसानों को नगदी फसलों की पैदावार तथा आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए जागरूक करें । उन्होंने 10 सांझा वन समितियों को 5-5 हजार रूपये की राशि तथा किसानों को भिंडी के बीज तथा यूरिया खाद के कीट भी प्रदान किए । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री पूर्ण चंद ठाकुर, ग्राम पंचायत कटौला के प्रधान श्री चैने राम, अरण्यपाल हर्षवर्धन कस्तूरिया, कृषि उप निदेशक डा एआर शर्मा ने भी अपने विचार रखे । द्रंग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जोगेन्द्र सिंह गुलेरिया, पंचायत समिति सदर के अध्यक्ष श्री बीआर सकलानी, कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चाे के महामंत्री श्री चमन राही, सेवानिवृत कर्मचारी नेता भागमल, पंचायत समिति सदस्य निर्जला देवी, दीपक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे । ठाकुर कौल सिंह ने गांव सालगी तथा रियागडी में भी लोगों की समस्याओं को सुना ।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...