Monday 7 January 2013

किसानों की हालत सुधारने के प्रयास किये जाएं ः किसान सभा


मंडी। अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कामरेड कामेश्वर शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि किसानों की हालत सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जिससे किसानों का कृषि कार्य छोड कर अन्य व्यवसायों की तरफ रूख करने वाले किसानों को रोका जा सके। प्रेस को जारी ब्यान में कामरेड कामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार की कृषि क्षेत्र की ओर दिखाई जा रही बेरूखी से किसान अपना पारंपरिक व्यवसाय छोड कर अन्य कार्यों को अपनाने पर मजबूर हो गये हैं। खाद, बीज, वितरण और सिंचाई योजनाएं उपलब्ध न होने के कारण किसानों का अब अपने पेशे से मोहभंग होने लगा है। वहीं पर बंदरों और जंगली जानवारों के फसलों पर हमलों से किसान वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है। उन्होने कहा कि मुजारा आंदोलन के परिणाम स्वरूप किसानों को जमीनों पर हक दिलवाए गए थे। लेकिन कृषि क्षेत्र की ओर दिखाई जा रही सरकार की बेरूखी के कारण आज कृषि कर्म करना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो गया क्योंकि उन्हे उपज का उचित दाम ही नहीं मिल पाता। उन्होने प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार से मांग की है कि किसानों की समस्याओं के प्रति ठोस कदम उठाए जाएं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...