Saturday 26 January 2013

64वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आयोजित


मंडी। जिला स्तरीय 64वां गणतंत्र दिवस समारोह आज मंडी के सेरी मंच पर बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व स्कूली विद्यार्थियों की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली । इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के कारण ही हमें 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई तथा ततपश्चात 26 जनवरी 1950 का अपना संविधान लागू होने पर देश गणतंत्र के रूप में अस्तित्व में आया । उन्होंने कहा कि हमें उन देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए जिनके प्रयत्नों से हमें आजादी प्राप्त हुई है । श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों का स्वाधीनता आंदोलन में विशेष योगदान रहा है तथा देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में भी वे पीछे नहीं रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के हजारों नौजवान भारतीय सेनाओं में सम्मिलित होकर देश की सेवा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 15 अप्रेल 1948 को अस्तित्व में आने के बाद हिमाचल प्रदेश ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है । उन्होंने कहा कि पहली नवम्बर 1966 तथा 25 जनवरी 1971 हमारे प्रदेश के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस है । पहली नवम्बर 1966 को पंजाब के पहाडी क्षेत्रों का हिमाचल में विलय हुआ, जिससे प्रदेश को वर्तमान आकार प्राप्त हुआ। 25 जनवरी, 1971 के शुभ दिन तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी ने स्वयं शिमला पधार कर हमारे प्रदेश को पूर्ण राज्य का दजऱ्ा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने विकास के सभी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ पर्वतीय विकास की नई गाथा लिखी है। आज हिमाचल प्रदेश को न केवल देश में, अपितु अन्तरराष्ट्रीय मंच पर भी पर्वतीय विकास का आदर्श माना जाता है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने केवल एक माह पूर्व ही सत्ता सम्भाली है। सत्ता सम्भालते ही प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को सरकार के नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है तथा इस पर कार्य आरम्भ कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि बढ़ती बेरोजग़ारी को कम किया जाए इसके लिए पर्यटन को बढावा दिया जायेगा तथा रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को संवेदनशील, प्रभावी, जवाबदेह एवं पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने मण्डी शहर में पार्किंग की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मंडी शहर के लिए बेहतर पार्किग की व्यवस्था करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे । इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि ने 108 एम्बुलैंस सेवा में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों, नशा निवारण पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों तथा परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए । इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण करने से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । समारोह में स्थानीय विधायक श्री अनिल शर्मा, पूर्व विधायक श्री टेकचंद डोगरा, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री खीरामणी, नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला सौंखला, पार्षदगण, उपायुक्त मंडी श्री देवेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री आर$एस$ नेगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पंकज राय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पूर्णचंद ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे । इसके अतिरिक्त जिला सभी उपमंडल मुख्यालयों करसोग, गोहर, सुन्दरनगर, सरकाघाट, पधर तथा जोगिन्द्रनगर में भी गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संबंधित उपमंडलाधिकारियों द्वारा की गई ।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...