Friday 4 January 2013

पीरियड आधारित शिक्षकों ने जिला इकाई का गठन किया


मंडी। प्रदेश के दुर्गम, पिछडे व जनजातिय क्षेत्रों में कार्यरत स्कूल प्रबंधन कमेटी पीरियड आधार अध्यापक- प्राध्यापक वर्ग संघ की मंडी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला इकाई का गठन करते हुए केवल कृष्ण को अध्यक्ष, पितांबर शर्मा को सचिव, सुनीता देवी और संजय कुमार को उपाध्यक्ष, चमन लाल व पल्लवी शर्मा सहसचिव, अंजना कुमारी व संजय कुमार मुखय सलाहकार, खेमराज व प्रभा कोषाध्यक्ष और संजय कुमार को प्रेस सचिव का कार्यभार सौंपा गया। प्रैस सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में वीरभद्र सिंह के छठी बार मुखयमंत्री बनने पर उन्हे बधाई दी। जबकि कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी को भी मंत्री पद से नवाजे जाने पर उन्हे बधाई दी गई। संघ ने उममीद जाहिर की है कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के हितों को समक्ष रखकर ही सुदृढ कदम उठाएगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...