Tuesday 29 January 2013

बल्ह को विकास की दृष्टि से अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा : प्रकाश चौधरी


मंडी। आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कुम्मी में विजय मैमोरियल सीनियर सकैंडरी पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की । इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे मन लगाकर मेहनत के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करें ताकि वे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है बल्कि मन व बुद्वि पर भी कूप्रभाव डालता है। उन्होंने अध्यापक वर्ग का भी आहवान किया कि वह विद्यार्थियों को नशे की आदत, दहेज तथा कन्या भू्रण जैसी बुराईयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें । बल्ह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं तथा उनका सपना अब बल्ह विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर व प्रदेश में अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाने का रहेगा । उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गुटकर, चक्की तथा रत्ती पुलों का निर्माण करवाया था तथा अब जहां आवश्यकता होगी वहां पुल निर्मित किए जायेंगे । उन्होंने कहा कि गुटकर-बैहना-टिक्कर, चक्कर-जंडयाल-भडयाल तथा कुम्मी-सांई सडकों की मुरम्मत की जायेगी तथा राजगढ-नलसर, दिलूचौक-राजगढ, राजगढ-सकरोहा सडकों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा । उन्होंने कहा कि कंसा-कुम्मी सडक को भी शीघ्र पक्का किया जायेगा । उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तीन माह के अंदर सुकेती व कंसा खडड की चैनलाईजेशन करने के उसका प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने कठयाल तथा छातडू में पानी की निकासी के लिए उचित पग उठाने को कहा । उन्होंने कहा कि कुम्मी पंचायत में वर्तमान में 6 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा उन्होंने इन कार्यो को 31 मार्च 2013 तक पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कुम्मी तथा आसपास के क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या के लिए कारगर कदम उठाए जायेंगें उन्होंने कहा कि गागल व लेदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे । उन्होंने विजय मैमोरियल स्कूल के लिए 50 डैस्क व कम्पयूटर खरीदने के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा भी की । उन्होंने सुन्दरनगर से मंडी वाया कुम्मी होते हुए पथ परिवहन निगम की बस चलाने की भी घोषणा की । इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए । इस अवसर पर बल्ह कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री शंकर दास सैणी, श्रीमती कृष्णा चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत कुम्मी राजकुमारी, सेवादल के अध्यक्ष सुखराम, महासचिव श्री कर्मसिंह, स्कूल के अध्यक्ष श्री नरोतम तथा प्रधानाचार्य बृज लाल भी मौजूद थे । इस मौके पर स्थानीय स्कूल तथा महिला मंडलों की सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...